देहरादून/हल्द्वानी: आगामी 10 नवंबर को कांग्रेस पार्टी हल्द्वानी से विजय संकल्प शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही थी. जिसमें यशपाल और उनके बेटे संजीव आर्य के स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया था. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस के इस कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर सीएम का कार्यक्रम रख दिया. जिसके बाद प्रशासन ने सीएम के कार्यक्रम के चलते कांग्रेस के कार्यक्रम को स्थगित करने को कहा. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने इस पूरे घटनाक्रम को तानाशाही करार दिया है. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में कल 1 घंटे का उपवास रखा जाएगा.
गणेश गोदियाल ने कहा कि बीजेपी को इस तरह के टकराव से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस प्रकार की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगी. ऐसे में अब हल्द्वानी में विजय संकल्प शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन 11 नवंबर को किया जाएगा.
गैरसैंण को लेकर भी साधा निशाना
गणेश गोदियाल ने कहा कि 1 सप्ताह पहले ही जानकारी प्राप्त हुई कि सरकार गैरसैंण में दो दिवसीय सत्र आयोजित कर रही है. उन्होंने कहा कि आज से ठीक 9 या 10 माह पहले गैरसैंण में सत्र आयोजित हुआ था. तत्कालीन सीएम ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया, लेकिन सरकार को यह बताना चाहिए कि प्रदेश के मुख्य सचिव, अनुभाग अधिकारी, अपर सचिव और मुख्यमंत्री ने वहां कितनी रातें बिताई.
गोदियाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने वहां ग्रीष्म काल के दौरान एक दिन तक नहीं बिताया. सरकार को इस बात का जवाब भी देना चाहिए कि गैरसैंण के लिए 25 हजार करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे, वह धन कहां गया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड गैरसैंण के नाम पर जनता को छलने का रहा है, उसी प्रकार आज भी भाजपा गैरसैंण के नाम पर लोगों को छल रही है.