देहरादून:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस में अभी से सुगबुगाहट शुरू हो गई है. कांग्रेस में हरिद्वार लोकसभा सीट पर टिकट की दावेदारी की सबसे ज्यादा सियासत दिखाई दे रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीट पर हरीश रावत की मजबूत दावेदारी के बीच हरक सिंह रावत ने भी मोर्चा खोल दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि अनुकृति गुसाईं ने भी अब टिकट को लेकर हरक सिंह रावत की पैरवी शुरू कर दी है.
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत हरिद्वार सीट पर पिछले कुछ समय से बेहद ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत हरिद्वार लोकसभा सीट से करने की बात हो या फिर हरिद्वार में पार्टी कार्यकर्ताओं से मेलजोल बढ़ाने की बात, हरक सिंह रावत दिन-रात इन दिनों लोकसभा सीट हरिद्वार पर ही केंद्रित दिखाई दे रहे हैं. शायद यही कारण है कि इस वक्त 5 लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा हॉट सीट हरिद्वार को ही माना जाने लगा है. हरक सिंह रावत भी खुद अपने लिए इस सीट पर चुनाव लड़ने की पैरवी कर चुके हैं. वहीं, अब अनुकृति गुसाईं ने भी अपने ससुर हरक रावत के चुनाव लड़ने पर जोर देते हुए उनके चुनाव में प्रतिनिधित्व करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:Ritu Khanduri in Delhi: कोटद्वार रेलवे स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण, ऋतु खंडूड़ी ने की अनिल लाहोटी से मुलाकात