देहरादून में कांग्रेस का उपवास और धरना. देहरादूनःउत्तराखंड में विभिन्न भर्ती घोटालों और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर आज कांग्रेस प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में देहरादून के गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक अनुपमा रावत, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत तमाम कांग्रेसी नेता सांकेतिक उपवास पर बैठे. इस दौरान उन्होंने भर्ती घोटालों को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाया.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि राज्य का पब्लिक सर्विस कमीशन एक चमकता हुआ मुकुट है. जिस तरीके की घटना वहां हुई है, यह कोई सामान्य स्थिति नहीं है. क्योंकि, वहां पेपर लीक हुआ है. उन्होंने सवाल उठाया कि सिस्टम के अंदर गंभीर गड़बड़ियां हैं. अभी तो इसमें छोटा पहलू सामने आया है. उन्होंने कहा कि गोपन विभाग में तैनात रहे सेक्शन अधिकारी का संलिप्तता अकेले नहीं है, बल्कि और भी तमाम गड़बड़ियां हैं. इसमें पूर्व उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के सवाल इन शंकाओं को और गहरा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःPatwari Paper Leak: जांच पूरी होने के बाद ही आयोजित हो आगे की परीक्षा, अभ्यर्थियों ने सौंपा ज्ञापन
लीपापोती से यूकेपीएससी के विश्वास पर संकटःवहीं, हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से आग्रह किया है कि इस प्रकरण को गंभीरता से लें, क्योंकि लीपापोती का कोई प्रयास इस संस्था को खत्म कर देगा. साथ ही राज्य के हितों पर इसका दूरगामी प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पटवारी पेपर लीक मामले में यूकेपीएससी के लोगों को इस पर मनन करना होगा. उनका कहना है कि एक षड्यंत्र के तहत लगातार पेपर लीक और घोटाले हो रहे हैं. इससे पब्लिक सर्विस कमीशन जैसी संस्था का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा.
हरीश रावत का कहना है कि अब ये मामला हाकम सिंह का 'हाकम' कौन था, तक सीमित नहीं रह गया है. इस मामले में यदि पक्ष और विपक्ष को बैठकर बातचीत करनी पड़े तो वो बातचीत भी करनी चाहिए. मामले पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. वहीं, उन्होंने उत्तराखंड में महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एक प्रयास के तहत उत्तराखंड में आरक्षण को समाप्त किया गया था और अब सिस्टम को इस कदर उलझाया जा रहा है, ताकि उत्तराखंड में महिलाओं को आरक्षण न मिल सके.
ये भी पढ़ेंःPatwari Paper Leak: यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, PCS एग्जाम पर सवाल, तम्बू गाड़ने की तैयारी