दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के पेपर लीक घोटाले (UKSSSC paper leak case) मामले को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर होती नजर आ रही (Karan Mahra demand CBI probe) है. दिल्ली में पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार को घेरा.
UKSSSC Paper Leak कांग्रेस बोली, बड़ी मछलियों को बचा रही सरकार, CBI जांच से कम मंजूर नहीं - बड़ी मछलियों को बचा रही सरकार
UKSSSC paper leak case मामले में कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. कांग्रेस ने UKSSSC paper leak case मामले में CBI जांच की मांग की है. इस मामले को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं Congress leaders Devendra Yadav ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.
![UKSSSC Paper Leak कांग्रेस बोली, बड़ी मछलियों को बचा रही सरकार, CBI जांच से कम मंजूर नहीं Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16229133-thumbnail-3x2-conghres.jpg)
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव (Congress leaders Devendra Yadav) ने कहा कि बीजेपी सरकार के माननीयों के चहेतों को जहां बिना किसी इंटरव्यू और परीक्षा के नौकरियां दी जा रही हैं. वहीं योग्य और शिक्षित युवा बिना नौकरियों के भटकने को मजबूर है. उत्तराखंड में कई विभागों में भर्तियों में घोटाले सामने आना और उसके बाद बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा है.
इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा होनी चाहिए और मुख्य आरोपियों की संलिप्तता सामने आनी चाहिए. राहुल गांधी और कांग्रेस का प्रयास है कि उत्तराखंड के युवाओं के साथ कोई नाइंसाफी ना हो. वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि UKSSSC परीक्षा में बड़ा घोटाला हुआ है और इसमें बीजेपी सरकार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस पूरे मामले की CBI जांच होनी चाहिए और हमें सीबीआई से कम की जांच मंजूर नहीं है.