उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने गणेश जोशी पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, चुनाव आयोग को भी लिया आड़े हाथ - Uttarakhand assembly election 2022

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में कांग्रेस नेता उपेंद्र थापली बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं. उन्होंने बीजेपी विधायक गणेश जोशी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है.

Upendra Thapli alleged Ganesh Joshi of violating model code of conduct
गणेश जोशी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

By

Published : Jan 15, 2022, 10:20 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 10:25 PM IST

मसूरीः कांग्रेस नेता उपेंद्र थापली ने बीजेपी विधायक गणेश जोशी और सरकार पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि बीजेपी के नेता चुनाव आयोग की ओर से जारी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. मसूरी विधानसभा में लगातार सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होकर बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने ये तक कह डाला कि चुनाव आयोग बीजेपी की कठपुतली बनकर काम कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कांग्रेस नेता उपेंद्र थापली ने कहा कि वो चुनाव आयोग की ओर से जारी नंबर पर लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने सरकार और गैर सरकारी कार्यालयों से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मसूरी में बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि सैकड़ों कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है, जो सरासर गलत है.

कांग्रेस नेता उपेंद्र थापली ने गणेश जोशी पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य की चेतावनी, टिकट के लिए BJP में भी जाने को तैयार

उपेंद्र थापली ने कहा कि कांग्रेस के मसूरी के पूर्व शहर अध्यक्ष सतीश ढौंडियाल के आलावा किसी कांग्रेसी ने बीजेपी की सदस्यता नहीं ली है. जबकि, सभासद गीता कुमाईं और यशोदा शर्मा पूर्व में ही बीजेपी में शामिल हो गई थी. बीजेपी अपनी हार को देखते हुए हवा बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गणेश जोशी की ओर से विकास को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है और जिस योजनाओं की वो बात कर रहे हैं, वो कांग्रेस के शासन में स्वीकृत हो रखी है. ऐसे में मात्र बीजेपी योजनाओं का श्रेय लेने का काम कर रही है. उन्होंने जिन योजनाओं का हाल में लोकार्पण किया, वो सभी योजनाएं आधी अधूरी है. लोकार्पण के बाद न तो पेट्रोल पंप के पास की पार्किंग, न ही टाउन हॉल का संचालन शुरू हो पाया है.

ये भी पढ़ेंःAAP का नव परिवर्तन संवाद, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया वर्चुअली संबोधन

उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और 2022 कांग्रेस का है. इस बार मसूरी विधानसभा से बीजेपी और विधायक गणेश जोशी को भारी हार का सामना करना पड़ेगा. साथ ही कहा कि मसूरी की जनता अब विधायक गणेश जोशी के भावनात्मक खेल को समझ गई है और उसका जवाब अब देने जा रही है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से भी मांग की है कि जल्द से जल्द टिकटों का बंटवारा किया जाए. जिससे प्रत्याशी अपने स्तर से चुनाव की तैयारी कर सकें.

Last Updated : Jan 15, 2022, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details