उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पहुंचे कांग्रेस नेता उदित राज, विवादित ट्वीट पर दी सफाई - Controversial tweet by Congress leader Udit Raj

कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने विवादित ट्वीट पर सफाई दी है. उन्होंने कहा वे अपने किये गये ट्वीट पर अडिग हैं.

congress-leader-udit-raj-in-dehradun-has-clarified-on-his-controversial-tweet
विवादित ट्वीट पर उदित राज की सफाई

By

Published : Jan 8, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 6:26 PM IST

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. उदित राज उत्तराखंड में चुनाव से पहले पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी के श्रम विभाग से जुड़े कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. बता दें कि डॉ. उदित राज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए अपने ट्वीट को लेकर चर्चाओं में हैं. इसी को लेकर उन्होंने मीडिया से भी बात की.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा सांसद डॉ. उदित राज इन दिनों चुनावी कार्यक्रमों को लेकर देहरादून में हैं. अपने ट्वीट से राजनीतिक भूचाल लाने वाले उदित राज ने एक बार फिर इस मामले को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उदित राज ने कहा जिस तरह से भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध के मामले पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर रही है और इसे खूनी संघर्ष जैसे शब्दों से तोल रही है उसी के जवाब में उनकी तरफ से यह ट्वीट किया गया था.

उदित राज की विवादित ट्वीट पर सफाई

पढ़ें-मुख्यमंत्री धामी का श्रीनगर दौरा रद्द, सारे सार्वजनिक कार्यक्रम भी स्थगित, ट्वीट करके बताया कारण

उन्होंने पुलवामा अटैक पर अपना संदेश दिया. उन्होंने कहा कि कुछ सवाल हैं जो पुलवामा आतंकी हमले को लेकर बने हुए हैं. उसका जवाब जब तक नहीं आ जाता तब तक केंद्र सरकार सवालों के घेरे में रहेगी. उदित राज ने कहा कि भाजपा दलित विरोधी है. चन्नी सरकार के खिलाफ एक गलत माहौल तैयार कर रही है. साथ ही पार्टी के नेताओं की ओर से भी अनर्गल बयानबाजी की जा रही है. इसी के जवाब में उन्होंने पुलवामा हमले पर अपना ट्वीट किया है. वह अभी उसको लेकर अडिग हैं.

Last Updated : Jan 8, 2022, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details