देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. उदित राज उत्तराखंड में चुनाव से पहले पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी के श्रम विभाग से जुड़े कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. बता दें कि डॉ. उदित राज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए अपने ट्वीट को लेकर चर्चाओं में हैं. इसी को लेकर उन्होंने मीडिया से भी बात की.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा सांसद डॉ. उदित राज इन दिनों चुनावी कार्यक्रमों को लेकर देहरादून में हैं. अपने ट्वीट से राजनीतिक भूचाल लाने वाले उदित राज ने एक बार फिर इस मामले को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उदित राज ने कहा जिस तरह से भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध के मामले पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर रही है और इसे खूनी संघर्ष जैसे शब्दों से तोल रही है उसी के जवाब में उनकी तरफ से यह ट्वीट किया गया था.