उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूर्यकांत धस्माना ने सिंचाई विभाग का किया घेराव, लगाया लापरवाही का आरोप - सिंचाई विभाग का घेराव

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का आरोप है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को बाढ़ जैसे हालात का सामना करना पड़ रहा है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Aug 17, 2020, 8:46 PM IST

देहरादून:छोटी बिंदाल नदी की क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत और पुश्ते निर्माण को लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना सोमवार को यमुना कॉलोनी स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्य अभियंता का घेराव किया है. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया था.

धस्माना ने कहा कि शनिवार रात को हुई बारिश के बाद छोटी बिंदाल नदी उफान पर आ गई थी. बिंदाल नदी का पानी जवाहर कॉलोनी, मित्र लोक, गोविंदगढ़ और टीचर कॉलोनी में घुस गया था. इन इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए थे. बिंदाल नदी की वजह से यहां काफी नुकसान हुआ था. छोटी बिंदाल नदी हर साल यहां तबाही मचाती है, लेकिन सिंचाई विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है.

पढ़ें-BJP MLA यौन शोषण मामला: पेचीदा हुआ केस, अब विधायक की पत्नी ने उठाया ये कदम

धस्माना का आरोप है कि छोटी बिंदाल के मूल स्वरूप को बिगाड़ने में सिंचाई विभाग की अहम भूमिका रही है. जिसकी वजह से आज पूरा क्षेत्र बाढ़ की मुसीबत झेल रहा है. उन्होंने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता से मांग की है कि छोटी बिंदाल में जितने भी नाले डाले गए हैं, उनको बिंदाल में डाला जाए. इसके साथ ही श्रीदेव सुमननगर से लेकर गोविंदगढ़ तक छोटी बिंदाल के पास आईसीसी पुश्ते के साथ दीवार का निर्माण किया जाए.

सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता की ओर से प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया गया कि छोटी बिंदाल पर अन्य नालों का लोड कम किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नए पुश्ते और सुरक्षा दीवार के लिए सर्वे करवाकर डीपीआर तैयार कराई जाएगी. जिसके स्वीकृति के शासन को भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details