देहरादून:लोकसभा चुनाव 2019 नजदीक आते ही सभी पार्टियों के नेता मैदान में उतर गए हैं. यही कारण है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को उत्तराखंड आ रहे हैं. बीजेपी नेताओं के इन दौरों पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से डर गई है. इसीलिए उनके तमाम नेता उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं.
पढ़ें-संघ प्रमुख आज करेंगे विश्वविद्यालय के कुलपतियों से मुलाकात
देहरादून स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से घबरा गई है. इसीलिए उनके तमाम नेता अब उत्तराखंड पर फोकस कर रहे हैं.
पढ़ें-मुख्यमंत्री के क्षेत्र में हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद, प्यास से जूझ रही जनता
गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने देहरादून में एक त्रिशक्ति सम्मेलन किया था. इसके दो दिन बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी पांच दिवसीय दौरे पर देहरादून में हैं. इसके ठीक बाद आगामी 14 फरवरी को पीएम मोदी भी रुद्रपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
धस्माना ने कहा कि 2013 में यूपीए सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उत्तराखंड को साढ़े सात हजार करोड़ रुपए दिए थे. जिसको बीजेपी ने कम बताया था, लेकिन बीते पांच सालों में बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड को एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी.
अब चुनाव नजदीक है तो डबल इंजन की सरकार झूठ की इंडस्ट्री चलाकर अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से भ्रम फैलाने का काम कर रही है. बीजेपी अपने किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी है. बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर बनाने का वादा किया, लेकिन पांच सालों में न तो मंदिर बना है और न ही उसका कोई तरीख निकाला गया है. बीजेपी को राहुल गांधी से सवाल करने का कोई हक नहीं है.
बता दें कि उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन पांचों सीट पर अपना परचम लहराया था.