देहरादून:पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पद से निष्कासित संजय भट्ट ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय भट्ट का कहना है कि प्रीतम सिंह सत्ता पक्ष से मिले हुए हैं और संगठन में क्षेत्रवाद फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रीतम सिंह ने उनको बिना नोटिस दिए पार्टी से निकाला है, जो संविधान का उल्लंघन है.
संजय भट्ट ने देहरादून के प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह मित्र विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी वाला बंगला प्रीतम सिंह को आवंटित किया गया है. मकान आवंटन के बाद से ही प्रीतम सिंह सत्ता पक्ष की कठपुतली बन गए हैं. इसके साथ ही संजय भट्ट ने प्रीतम सिंह पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिना नोटिस के निष्कासन असंवैधानिक है.