देहरादून: आजकल कांग्रेस पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. उन्हीं के नेता भाजपा सांसद की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने कई मुद्दों को उठाते हुए सांसद अनिल बलूनी की जमकर तारीफ की है.
सोशल मीडिया पर किये एक पोस्ट में राजेंद्र शाह ने धनगढ़ी पुल व डांटकाली मंदिर की सुरंग के पास नेटवर्क की कमी से परेशान जनता को राहत दिए जाने की पहल को लेकर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की तारीफ की है. इतना ही नहीं उन्होंने अनिल बलूनी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें 2027 में मुख्यमंत्री की बधाई भी दी है. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि एक ऐसे नेता जो कार्य करने में विश्वास रखता है और जिसके दिल में उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले उन गरीबों की पीड़ा है.
पढ़ें-उत्तरकाशी: अचानक डीएम साहब पहुंचे कॉलेज, टीचर बन बच्चों को पढ़ाने लगे गणित