देहरादून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नेतृत्व में कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. ऐसे में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुए अंकिता हत्याकांड को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर कहा कि 'अंकिता भंडारी के मरने का एकमात्र कारण यह है कि उन्होंने प्रॉस्टिट्यूशन से इनकार किया था'. राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री बेटी बचाओं का नारा दे रहे हैं और बीजेपी बलात्कारियों को बचा रही है.
बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case) को लेकर पूरे उत्तराखंड में आक्रोश देखा जा रहा है. इस हत्याकांड से जहां पूरा पहाड़ आहत है. वहीं, राजनीतिक दल इसे सियासी मुद्दा बनाने में जुटे हुए हैं. प्रदेश की राजनीति के साथ-साथ अब दिल्ली की राजनीति में भी अंकिता हत्याकांड की गूंज सुनाई दे रही है. जहां सत्ता पक्ष दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहा है. वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर है. इस हत्याकांड को बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री के बेटे पुलकित और उसके साथियों ने अंजाम दिया है.
पढ़ें-Ankita Bhandari case: वनंत्रा रिजॉर्ट की पूर्व मैनेजर ने खोली पुलकित आर्य की पोल, देता था गंदे ऑफर
ऐसे में विपक्ष लगातार बीजेपी पर अपराधियों को संरक्षण देने के नाम पर निशाना साध रहा है. ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस ने राहुल गांधी ने भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ये भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिनकी विरासत होगी- सिर्फ भाषण, झूठे और खोखले भाषण. इनका शासन तो अपराधियों को समर्पित है. ऐसे में अब भारत चुप नहीं बैठेगा. वहीं, कुछ दिन पहले भी राहुल गांधी ने अंकिता हत्याकांड को लेकर ट्वीट किया था.