उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के कांग्रेस के इस नेता को राजस्थान विधानसभा चुनाव में मिली स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी, पार्टी प्रत्याशियों के लिए करेंगे कैंपेन - Rajasthan Assembly Elections 2023

Congress Leader Qazi Nizamuddin मंगलौर विधानसभा से पूर्व विधायक और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन को पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है.वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है काजी निजामुद्दीन पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और पार्टी के कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 7, 2023, 8:49 AM IST

देहरादून: मंगलौर विधानसभा से पूर्व विधायक और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन को अहम जिम्मेदारी मिली है. कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक की भूमिका में उतारा है. जिसके बाद काजी निजामुद्दीन राजस्थान में आने वाले दिनों में कांग्रेस के लिए वोट मांगते दिखाई देंगे.

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जनरल सेक्रेटरी केसी मदु गोपाल की ओर से राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें मंगलौर विधानसभा के पूर्व विधायक और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को स्टार कैंपेनर बनाया गया है. इस सूची में 40 नाम शामिल हैं. राजस्थान में होने जा रहे चुनाव को लेकर कांग्रेस हाईकमान की सूची में एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा उत्तराखंड से मंगलौर के पूर्व विधायक और वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन को भी स्टार प्रचारक के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि काजी निजामुद्दीन तीन बार विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं.
पढ़ें-निकाय चुनाव को लेकर आप-कांग्रेस का BJP पर निशाना, बोले- भाजपा को सता रहा हार का डर, इसीलिए नहीं करा रहे

इस समय काजी निजामुद्दीन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं और उनके पिता काजी मोहम्मद मोहिउद्दीन राज्य के पहले पहले प्रोटेम अध्यक्ष थे. हालांकि काजी निजामुद्दीन को 2022 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि भले ही काजी निजामुद्दीन बीते चुनाव में हार गए हो, लेकिन आज भी मंगलौर विधानसभा की जनता उन्हें याद करती है. गौरतलब है कि इससे पहले भी उन्हें राजस्थान में कई की अहम जिम्मेदारियां मिली थी. बता दें कि काजी निजामुद्दीन का जन्म 10 अगस्त 1974 को हरिद्वार में हुआ था, अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने के बाद काजी निजामुद्दीन लगातार विधायक के तौर पर किसानों, की समस्याएं बढ़ती बेरोजगारी को प्रमुख रूप से उठने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details