उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुमित हृदयेश को नजरबंद करने पर कांग्रेस भड़की, बोली- सरकार के इशारे पर पुलिस कर रही उत्पीड़न - हल्द्वानी ताजा समाचार टुडे

हल्द्वानी में आज 4 अप्रैल सुबह पुलिस ने कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश को घर में नजरबंद कर दिया था, जिस पर कांग्रेसियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इसे सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा कांग्रेस के बड़े नेताओं का उत्पीड़न बताया है.

Pritam Singh
प्रीतम सिंह

By

Published : Apr 4, 2022, 7:21 PM IST

देहरादून: नैनीताल जिले की हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश को पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया था. सुमित हृदयेश के खिलाफ पुलिस की इस कार्रवाई का कांग्रेसियों ने विरोध किया है. कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया है कि सरकार के इशारे पुलिस कांग्रेस के नेताओं का उत्पीड़न कर रही है.

दरअसल, सोमवार सुबह को प्रशासन और हल्द्वानी नगर नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ मंगल पड़ा इलाके में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस और नगर निगम की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. कुछ लोग जेसीबी पर भी बैठ गए थे, लेकिन पुलिस ने जैसे-तैसे उन्हें हटा दिया था.

हालांकि हंगामे के ज्यादा आसार को देखते हुए पुलिस ने पहले ही प्लानिंग के तहत कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश को घर में ही नजरबंद कर दिया था. साथ ही सुमित हृदयेश के घर पर भी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी.
पढ़ें-हल्द्वानी: अतिक्रमण हटाने में नगर निगम को झेलना पड़ा तगड़ा विरोध, सुमित हृदयेश घर में हुए नजरबंद

पुलिस की इस कार्रवाई पर कांग्रेस के बड़े नेताओं से सवाल खड़े किए है. उन्होंने कहा है कि हल्द्वानी में अतिक्रमण के नाम पर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है. जब प्रशासन लोगों को उत्पीड़न कर रहा था, तब सुमित हृदयेश विधायक होने के नाते लोगों के बीच जाना चाहते थे. लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने उन्हें घर में नजरबद कर दिया है. यह सरकार का उचित कदम नहीं है.

वहीं इस मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कही पर भी कोई अवैध काम होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह सरकार तुष्टीकरण के आधार पर काम नहीं करती है. राज्य के हित में जो भी होगा, सरकार उसी हिसाब से काम करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details