उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा में जाने की खबरों का प्रीतम सिंह ने किया खंडन, मुकदमा दर्ज कराने की कही बात

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह (Former Leader of Opposition Pritam Singh) ने खुद के भाजपा में जाने की खबरों का खंडन किया है. प्रीतम सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ लगातार भाजपा में शामिल होने का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह इन भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे.

Congress leader Pritam Singh
पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह

By

Published : Apr 25, 2022, 1:27 PM IST

देहरादून: कांग्रेस विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह (Former Leader of Opposition Pritam Singh) ने खुद के भाजपा में जाने की खबरों का खंडन किया है. प्रीतम सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. वहीं हाल ही में प्रीतम सिंह के भाजपा में जाने को लेकर चर्चाएं तेज हुई हैं, जिस पर प्रीतम सिंह समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने प्रेसवार्ता कर सफाई दी. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और दिनेश अग्रवाल मौजूद रहे.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के विधायक प्रीतम सिंह ने आज खुद के भाजपा में जाने की खबरों का खंडन करते हुए उनके खिलाफ भ्रामक प्रचार किए जाने की बात कही है. प्रीतम सिंह ने कहा कि उनके पिता गुलाब सिंह 8 बार विधायक रहे हैं और कांग्रेस की सेवा करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद भी छठी बार विधायक बन कर आए हैं. लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ लगातार भाजपा में शामिल होने का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है.

पढ़ें-'कुछ लोग कांग्रेस में चला रहे अपना एजेंडा', प्रीतम सिंह ने इशारों में हरीश रावत को लपेटा

प्रीतम सिंह ने कहा कि वह इन भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि वह ऐसे भ्रामक प्रचार से आहत हुए हैं. प्रीतम सिंह ने कहा कि यदि वह किसी पार्टी में जाएंगे तो छिपकर नहीं जाएंगे. यदि उन्हें किसी पार्टी में जाना होगा तो छिपकर नहीं जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details