विकासनगर: अतिक्रमण के खिलाफ कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात की अगुवाई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विकासनगर ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा है. पत्र के माध्यम से नवप्रभात ने प्रशासन द्वारा लोगों को जारी नोटिस का विरोध किया है. कांग्रेस नेता ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई स्थगित करने की मांग की है.
अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा जारी नोटिस के विरोध में पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में प्रभावित लोगों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. प्रशासन से कार्रवाई स्थगित करने की मांग की गई है. पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा कि वो किसी भी दशा में नदी, नाले, खाले पर अतिक्रमण के विरुद्ध हैं. लेकिन न्यायालय के आदेशों की गलत व्याख्या को भी सहन नहीं किया जाएगा. कांग्रेस नेता नवप्रभात ने कहा कि प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई पूर्णतया जन विरोधी है. उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश की गलत व्याख्या के कारण कई लोगों पर बेघर होने का संकट पैदा हो गया है.