उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ सीएम को भेजा ज्ञापन, नवप्रभात बोले बेघर हो रहे हैं लोग - कांग्रेस नेता नवप्रभात

कांग्रेस नेता नवप्रभात ने विकासनगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध किया है. नवप्रभात ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में कहा गया है कि कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या करके लोगों को बेघर किया जा रहा है.

Memorandum to CM Dhami
सीएम धामी को ज्ञापन

By

Published : Oct 4, 2022, 9:34 AM IST

विकासनगर: अतिक्रमण के खिलाफ कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात की अगुवाई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विकासनगर ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा है. पत्र के माध्यम से नवप्रभात ने प्रशासन द्वारा लोगों को जारी नोटिस का विरोध किया है. कांग्रेस नेता ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई स्थगित करने की मांग की है.

अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा जारी नोटिस के विरोध में पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में प्रभावित लोगों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. प्रशासन से कार्रवाई स्थगित करने की मांग की गई है. पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा कि वो किसी भी दशा में नदी, नाले, खाले पर अतिक्रमण के विरुद्ध हैं. लेकिन न्यायालय के आदेशों की गलत व्याख्या को भी सहन नहीं किया जाएगा. कांग्रेस नेता नवप्रभात ने कहा कि प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई पूर्णतया जन विरोधी है. उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश की गलत व्याख्या के कारण कई लोगों पर बेघर होने का संकट पैदा हो गया है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने कहा कि आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि जो भूमि जमींदारी विनाश अधिनियम की धारा 132ए की भूमि है उसका आवंटन निरस्त किया जाए. लेकिन प्रशासन आदेश का गलत संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रहा है. जिनको नोटिस दिए गए हैं, उनके स्वामित्व वाली भूमि संपत्ति जमींदारी विनाश अधिनियम की धारा 132ए से प्रभावित भूमि संपत्ति नहीं है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में अधपकी फसलों को जंगली जानवर पहुंचा रहे हैं नुकसान, रेंजर ने किया निरीक्षण

नवप्रभात ने कहा कि विकासनगर क्षेत्र में 200 से 300 साल पहले यमुना नदी पूर्वी तट पर बहती थी. लेकिन वर्तमान समय में भौगोलिक परस्थितियां अलग हैं. राजस्व अभिलेखों में संशोधन न करने के कारण उन अभिलेखों के आधार पर गलत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details