देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है. हरीश रावत और रणजीत रावत की लड़ाई भी अब खुलकर सामने आ गई है. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गोदियाल ने चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली है. वहीं, अब कुछ कांग्रेसी नेता गणेश गोदियाल के सपोर्ट में उतर चुके हैं. कांग्रेस नेता नवप्रभात ने कहा है कि चुनाव में हार के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस नेता नवप्रभात का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हार के लिए एक शख्स को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. कहीं-कहीं पार्टी के कुछ उम्मीदवारों ने भाजपा उम्मीदवारों की मदद की. गुटबाजी हावी नहीं होनी चाहिए. औपचारिक समीक्षा बैठक की नहीं, बल्कि गहन समीक्षा की जरूरत है. उन्होंने कहा कि टिकट वितरण के लिए सक्रिय रूप से शामिल रहे नेताओं की भूमिका का आकलन किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मनाई होली, ढोलक की थाप पर थिरके