देहरादून: किसानों पर इस बार दोहरी मार पड़ी है. कोरोना और लॉकडाउन की वजह से किसान समय से अपनी फसल नहीं काट पाए तो खेतों में तैयार खड़ी फसल बारिश और ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो गई थी. ऐसे में छोटे किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. किसानों की इन्हीं समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि लॉकडाउन में मौसम की मार और मजदूरों के न मिलने के कारण राज्य के बड़े और छोटे किसानों की खड़ी फसलें खेतों में बर्बाद हो गई हैं. बेमौसम ओलावृष्टि से फसलों (सब्जियों) को नुकसान पहुंचने के साथ ही पेड़ों पर फल आने से पहले ही फूल झड़ गए हैं. ऊपर से जंगली जानवरों ने भी किसानों की फसलों को खासा नुकसान पहुंचाया है.
राज्य के किसान इस समय बहुत बड़ी त्रासदी से गुजर रहे हैं. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तरफ से राज्य के कृषि मंत्री को एक पत्र भी सौंपा गया है. पत्र में किसानों के नुकसान की भरपाई राज्य सरकार से अपने संसाधनों से करने के अलावा किसानों को कर्ज पर ब्याज माफी देने की मांग की गई है.