देहरादून: गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण करके कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी वापस लौट आए हैं. इसी बीच उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद वह लगातार जनता के संपर्क में हैं और अपने पांच दिवसीय भ्रमण के दौरान वह पौड़ी लोकसभा क्षेत्र की जनता से मिले. इसी बीच उन्हें कई कमियां देखने को मिली है. इसके अलावा उन्होंने पौड़ी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी भी जताई है.
लोगों की दिक्कतें दूर करने में भाजपा विफल:कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने कहा कि गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय और राज्य स्तर की कमियां देखने को मिली हैं.साथ ही गढ़वाल में स्वास्थ्य, पानी और अतिक्रमण की समस्याएं बनी हुई हैं. गढ़वाल की अधिकतर सड़कों की हालत खराब है और पौड़ी गढ़वाल से पलायन भी लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद और विधायक लोगों की दिक्कतें दूर करने में विफल साबित हैं.
भाजपा विधायक को बताया कमीशन एजेंट:डबल इंजन की सरकार होने के चलते गढ़वाल के सांसद और स्थानीय विधायकों के पास वहां की जनता की सेवा करने का स्वर्णिम मौका था, लेकिन चमोली रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देवप्रयाग और कोटद्वार जैसी जगहों पर सरकार की विफलताएं साफ नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में पौड़ी लोकसभा का कोई भी काम नहीं हुआ. उन्होंने भाजपा विधायकों पर आरोप लगाते हुए उन्हें कमीशन एजेंट बताया.