देहरादून:कृषि कानून पर किसानों के आंदोलन को देखते हुए केंद्र सरकार लगातार किसानों को समझाने की कोशिशों में जुटी हुई है. इस कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल प्रदेश के किसानों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को संबोधित करने के इस कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड में भी तैयारियां की गई थी. देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में एक बड़े आयोजन को करवाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां दिखी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को वर्चुअल रूप से दिखाया गया. हालांकि, इस पूरे कार्यक्रम पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे पैसों की बर्बादी बता कर राज्य सरकार पर जोरदार हमला किया.
उत्तराखंड कांग्रेस ने किसानों के लिए कराए गए उस सम्मेलन पर जोरदार प्रहार किया है. जिसको प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया. देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में एलईडी लगाकर वर्चुअल रूप से खुले मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में किसानों को फोकस करते हुए किसान निधि किसानों के खातों में पहुंचाने की बात रखी गई, साथ ही किसानों के हितों को लेकर केंद्र द्वारा किए जा रहे कामों को भी बताया गया.