उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजट को लेकर कांग्रेस का निशाना, कहा- सरकार ने किसानों और बेरोजगारों को किया नजरअंदाज - उत्तराखंड समाचार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश किया. पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हीरा सिंह बिष्ट ने बजट को निराशाजनक बताते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों, बेरोजगारों और मजदूरों को नजरअंदाज किया गया है.

हीरा सिंह बिष्ट का बजट को लेकर सरकार पर निशाना.

By

Published : Jul 6, 2019, 7:30 AM IST

Updated : Jul 6, 2019, 7:43 AM IST

देहरादून: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के बजट पर कांग्रेस ने हमलावर रुख अपना लिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हीरा सिंह बिष्ट ने बजट को निराशाजनक बताया. उनका कहना कि इस बजट में देश के कर्णधार किसानों और मजदूरों के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया गया.

कांग्रेसी नेता हीरा सिंह बिष्ट ने बीजेपी की डबल इंजन सरकार के नारे पर भी प्रहार किया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद उत्तराखंड को ग्रीन बोनस नहीं मिला. जबकि पिछले दो सालों से प्रदेश सरकार की तरफ से उत्तराखंड को ग्रीन बोनस मिलने की उम्मीदें की जा रही हैं.

हीरा सिंह बिष्ट का बजट को लेकर सरकार पर निशाना.

पढ़ें:राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफे को लेकर बोले हरदा, 'मैंने अपना कर्तव्य किया पूरा'

कांग्रेसी नेता हीरा सिंह बिष्ट ने 2019 के बजट में कई खामियां बताईं. उन्होंने कहा कि इस बजट में सार्वजनिक उपक्रमों को बचाने के लिए भी सरकार ने कोई उल्लेख नहीं किया. वहीं, युवाओं के लिए रोजगार की भी कोई बात नहीं की गई.

कांग्रेसी नेता ने बजट में किसानों के लिए कोई खास योजना न होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि किसानों की फसल की उपज और उसका मूल्य निर्धारित करने का बजट में कहीं भी उल्लेख नहीं है.

साथ ही उन्होंने बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन के क्षेत्र में कोई खास नीति न होने की बात कही. वहीं, उन्होंने सरकार पर रेलवे को निजी हाथों में बेचने की साजिश का आरोप लगाते हुए बीजेपी सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए.

Last Updated : Jul 6, 2019, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details