देहरादून: लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार को घेरा है. हरीश रावत ने कहा भाजपा शासनकाल में गैस का सिलेंडर ₹1050 के पार पहुंच गया है. ऐसे में अगर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उनको सिर पर गैस सिलेंडर रखकर कहीं भी चलने को कहेंगे तो वे इसके लिए तैयार हैं.
हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस बढ़ती महंगाई को लेकर खुद ही गैस सिलेंडर उठाकर आंदोलन की तैयराी कर रही है. जैसा कांग्रेस अध्यक्ष कहेंगे उसी के अनुसार वह भी सिर पर सिलेंडर रखकर चलने को तैयार हैं. उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा पीर पर्वत सी हो गई है, क्योंकि एलपीजी सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अगर आंदोलन नहीं छेड़ा गया तो केंद्र सरकार गैस सिलेंडर के दाम 1400 रुपये से पार पहुंचाने की तैयारी में है. ऐसे में विपक्ष के तौर पर हमारे कर्तव्य बनता है कि हम प्रखर तरीके से इसका विरोध करें.
पढे़ं-उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी