देहरादून:उत्तराखंड के कई फलों में औषधीय गुण पाए जाते हैं. हिमालयन रेड बेरी के नाम से जाना जाने वाला घिंगारू का हल्का खट्टा, मीठा और कसैले स्वाद हर किसी की जुबान पर चढ़ा रहता है. पूर्व सीएम हरीश रावत पर्वतीय अंचलों में छोटे-छोटे लाल सेब सा दिखने वाले लोकल फल घिंघारू का स्वाद लेते दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने इस पौधे के गुणों से भी लोगों को रूबरू कराया. वहीं हरीश रावत के साथ अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी भी दिखाई दे रहे हैं, जो फल तोड़ने में उनका सहयोग करते दिखाई दिए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत वैसे तो समय-समय पर पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने की भरसक कोशिश करते दिखाई देते हैं. लेकिन इन दिनों उनकी जुबां पर घिंघारू का स्वाद चढ़ा हुआ है. कौसानी में हरीश रावत को जैसे ही घिंघारू का पेड़ दिखाई दिया, वो उसकी टहनी पकड़कर फल खाते हुए दिखाई दिए. पर्वतीय अंचलों में बहुआयात में मिलने वाला घिंघारू एक औषधीय पौधा माना जाता है.
पढ़ें-हरीश रावत ने ककड़ी पार्टी का किया आयोजन, शामिल हुए कई दिग्गज नेता