उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत का महंगाई पर तंज, कहा- दोबारा सब्जी नहीं करता गर्म, बाथरूम की लाइट सिर्फ दाढ़ी बनाने को जलाता हूं - Congress leader Harish Rawat

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने आम जनता के ऊपर कमर तोड़ रही महंगाई के बोझ को लेकर डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने महंगाई को लेकर अपनी व्यथा सुनाई है. साथ ही मामले में पीएम मोदी और सीएम धामी को घेरते दिखाई दिए.

Congress leader Harish Rawat
कांग्रेस नेता हरीश रावत

By

Published : Apr 7, 2023, 12:15 PM IST

हरीश रावत का महंगाई पर तंज

देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब हालत यह हो गई है कि मुझे अपने सहयोगी से दोबारा सब्जी गर्म करने के लिए मना करना पड़ता है, क्योंकि गैस की बचत जो करनी है. उन्होंने बिजली के बढ़ रहे दामों पर भी धामी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि वो अपने सहयोगी को बाथरूम में तभी बिजली जलाने के कहते हैं, जब उन्हें सेविंग करनी हो, बाकी समय बिजली बंद करने को कहते हैं.

हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि आपने कम से कम सब्जी और दाल खरीदने के लिए मजबूर तो कर दिया है. महंगी दाल, सब्जी आदि के पिंच को कोई भी सामान्य वर्ग का व्यक्ति ऐसा नहीं है, जो इसे महसूस नहीं कर रहा हो. उन्होंने रसोई गैस के दामों पर भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि आज हालत यह हो गई है कि मुझे अपने सहयोगी को यह कहना पड़ रहा है कि जब खाना बनता है तो मेरे लिए बाद में दोबारा सब्जी गर्म करने की आवश्यकता ना पड़े, क्योंकि गैस की बचत जो करनी है. उन्होंने बढ़ती महंगाई पर धामी सरकार पर भी हमला बोला है.
पढ़ें-'नौकरी भले न मिले, लेकिन शराब बेचने का बहुतों को मिलेगा रोजगार', नई शराब नीति पर हरीश रावत का तंज

हरदा ने कहा कि धामी जी ने भी बढ़ रही महंगाई पर बढ़िया तड़का लगाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का भी धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि मैंने अपने सहयोगी से यह भी कहा है कि बाथरूम की तभी लाइट जलाओ, जब कभी मुझे दाढ़ी बनानी हो. जबकि अन्य समय बिजली जलाने की आवश्यकता नहीं है. हरीश रावत का कहना है कि इस तरह से लोगों को बढ़ती महंगाई पर बचत करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वह छह बार सांसद, विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री रह चुके हैं, जब उन्हें बढ़ती महंगाई को देखते हुए इस तरह से बचत करनी पड़ रही है तो सामान्य वर्ग के लोग आखिर कहां जाएंगे और वह क्या करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details