देहरादून:चमोली स्थित नमामि गंगे परियोजना के एसटीपी प्लांट में हादसे में 16 लोगों को जान गंवानी पड़ी. इस दुखद हादसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नमामि गंगे परियोजना पर सवाल उठाते हुए सोशल ऑडिट कराए जाने की मांग उठाई है.उन्होंने ऑल वेदर रोड और नमामि गंगे परियोजना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने परियोजना पर सवाल खड़े करते हुए सोशल ऑडिट की जरूरत बताई है. हरीश रावत ने कहा कि गंगा के नाम पर आखिर भ्रष्टाचार की गंगा, अनियमितताओं और असावधानियों की गंगा क्यों बनने दी जाए? उन्होंने ऑल वेदर रोड और नमामि गंगे परियोजना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के सोशल ऑडिट के लिए इनफ्लुएंशियल लोगों की एक टीम तैयार की जानी चाहिए. क्योंकि यह माल खाओ परियोजना बन कर रह गई है.
पढ़ें-Watch: उत्तराखंड में ऐसे गई 16 लोगों की जान, चमोली हादसे का VIDEO देखिए