उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'बीजेपी ने भगवान राम को किया हाईजैक, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ संघीकरण', बोले हरीश रावत

Ram Mandir Pran Pratishtha,Harish Rawat on ram mandir राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस नेता हरीश रावत का बयान सामने आया है. हरीश रावत ने कहा बीजेपी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का संघीकरण कर दिया है. उन्होंने कहा भाजपा ने भगवान राम को हाईजैक कर लिया है. वहीं, इनके बयान पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा हरीश रावत को आज उनकी पार्टी भी नहीं पूछ रही है. ऐसे में वे निमंत्रण पर ना ही बोले तो अच्छा रहेगा.

Etv Bharat
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर हरीश रावत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 13, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 9:11 PM IST

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर हरीश रावत

देहरादून: 22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसे लेकर देशभर में तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सियासत भी सुर्खियों में है. ताजा बयान उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की ओर से आया है. हरीश रावत ने कहा बीजेपी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का संघीकरण कर दिया है. हरीश रावत ने कहा वे अयोध्या जरूर जाएंगे, मगर बीजेपी के निमंत्रण पर वे नहीं जाएंगे.

हरीश रावत ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही प्राणप्रतिष्ठा को लेकर कहा भगवान राम सबके हैं. उन्हीं के आज्ञा से ही वे अयोध्या जाएंगे. हरीश रावत ने कहा राम हमारी आस्था हैं हमारे विश्वास हैं, लेकिन भाजपा के निमंत्रण पर कोई अयोध्या क्यू जाएं? कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने कहा अयोध्या में हो रही भगवान प्राण प्रतिष्ठा को भाजपा ने ऐसा बना दिया है जैसे यह सनातन धर्म का आयोजन ना होकर केवल भाजपा का आयोजन हो रहा हो. हरीश रावत ने कहा भाजपा ने भगवान राम को हाईजैक कर लिया है. हरीश रावत ने कहा इस आयोजन को लेकर चारों शंकराचार्य ने भी सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा जब भगवान राम का बुलावा आएगा तब वे अयोध्या जाएंगे.

पढे़ं-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन उत्तराखंड में नहीं बिकेगी शराब, 22 जनवरी को होगा ड्राई-डे

वहीं, हरीश रावत के बयान पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा हरीश रावत को पूछ कौन रहा है? गणेश जोशी ने कहा जिस व्यक्ति ने मुख्यमंत्री रहते हुए भी दो दो विधानसभा से हारने का रिकॉर्ड बनाया हो, जिस व्यक्ति ने मुख्यमंत्री रहते भ्रष्टाचार की इतिहास बनाया हो, ऐसे व्यक्ति को ऐसी जगह जाना भी नहीं चाहिए. गणेश जोशी ने कहा हरीश रावत को आज की तारीख में उनकी पार्टी भी नहीं पूछ रही है.

Last Updated : Jan 13, 2024, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details