उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी की बदहाली के खिलाफ धरने पर बैठे 75 साल के हरीश रावत, काम में लेटलतीफी पर दिया अल्टीमेटम

मसूरी मॉल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज पूर्व सीएम हरीश रावत मसूरी पहुंचे और धरने पर जम गए. उन्होंने सरकार पर पर्यटन सीजन को बर्बाद करने का आरोप भी मढ़ा है. साथ ही 15 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है.

Mussoorie Harish Rawat Protest
मसूरी में धरने पर बैठे हरीश रावत

By

Published : Jun 7, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 4:52 PM IST

मसूरी की बदहाली के खिलाफ धरने पर बैठे हरीश रावत.

मसूरीः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मॉल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के काम में लेटलतीफी को लेकर धरना दिया. इस दौरान हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. हरीश रावत ने धामी सरकार पर मसूरी के पर्यटन सीजन को बर्बाद करने के आरोप भी लगाया. उनका कहना है कि इसके लिए सीएम धामी मसूरी और प्रदेश की जनता से माफी मांगें.

मसूरी में धरने पर बैठे हरीश रावत

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 15 दिन के भीतर मॉल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम पूरा नहीं होता है तो कांग्रेसी मसूरी से देहरादून के लिए कूच करेंगे. मसूरी के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 12 मांगें रखी हैं, जिसमें मसूरी के टाउन हाल को शुरू करना, पेट्रोल पंप को संचालित किए जाने, शिफन कोर्ट के बेघर लोगों को विस्थापित किए जाने के अलावा अन्य मांगें शामिल हैं. तय समय के भीतर ये मांगें पूरी नहीं हुई तो सरकार को घेरने का काम किया जाएगा.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ हरीश रावत धरने पर जमे
ये भी पढ़ेंः मसूरी मॉल रोड के काम में देरी पर भड़के एसडीएम, कहा- सड़क की दुर्दशा पर शर्म नहीं आती

हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से मसूरी मॉल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के काम को अनियोजित तरीके से कराया जा रहा है. जिसका खामियाजा मसूरी की जनता और व्यवसाय पर पड़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि धामी सरकार ने षड्यंत्र कर मसूरी के पर्यटन सीजन को बर्बाद करने का काम किया है. सरकार कौन सी तकनीक और इंजीनियरों का इस्तेमाल कर रही है, जो 6 महीने में भी मॉल रोड का पुनर्निर्माण काम पूरा नहीं कर पा रहे हैं.

हरीश रावत ने सरकार को दिया अल्टीमेटम
ये भी पढ़ेंःमसूरी सिविल मार्ग को तोड़कर बनाना भूले जिम्मेदार!, मॉल रोड पर शौचालय के लिए भटक रहे पर्यटक

उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा जनता और पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है. बीजेपी नेता वर्तमान में सिर्फ धर्म की राजनीति कर रहे हैं. धर्म की राजनीति कर बीजेपी सत्ता में आ रही है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है. आगामी 2024 कांग्रेस का है और लोकतांत्रिक पार्टियों की सरकार बनने जा रही है. क्योंकि देश की जनता बीजेपी के हिंदू मुस्लिम का खेल समझ चुकी है, जो अब नहीं चलने वाला है.

मॉल रोड के काम में लेटलतीफी पर कांग्रेसी नाराज
Last Updated : Jun 7, 2023, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details