डोईवाला:पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत राम कथा कार्यक्रम में शिरकत करने डोईवाला पहुंचे. जहां उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाए. हरीश रावत ने कहा कि वो 22 फरवरी को होने वाली श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की राम भक्तों को बधाई देते है, लेकिन बीजेपी इस प्राण प्रतिष्ठा की आड़ में राजनीति कर रही है. साथ ही राम भक्तों को बांटने का काम भी कर रही है.
कांग्रेस के बड़े नेताओं के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न जाने के सवाल हरीश रावत ने कहा कि जो राम भक्त हैं, वो कार्यक्रम में जरूर जाएंगे, लेकिन कुछ पहले जाएंगे तो कुछ बाद में भी जाएंगे. हरदा ने खुद भी समय आने पर अयोध्या जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस मामले में बीजेपी जो राजनीति कर रही है, उसकी वो निंदा करते हैं.
ये भी पढ़ेंःप्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे हरीश रावत, बोले- 'प्रभु राम सबके, समारोह को बीजेपी ने किया हाईजैक'