उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत बोले- राम भक्तों को बांटने का काम कर रही बीजेपी, प्राण प्रतिष्ठा की आड़ में हो रही राजनीति

Harish Rawat on BJP अपने वोट और अपनी राजनीति के लिए बीजेपी राम भक्तों को बांटने का काम कर रही है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की आड़ में बीजेपी राजनीति कर रही है. जो बिल्कुल ठीक नहीं है. यह बात डोईवाला राम कथा कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी को घेरते हुए कही.

Harish Rawat
हरीश रावत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2024, 9:23 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 9:31 PM IST

हरीश रावत ने बीजेपी को घेरा

डोईवाला:पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत राम कथा कार्यक्रम में शिरकत करने डोईवाला पहुंचे. जहां उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाए. हरीश रावत ने कहा कि वो 22 फरवरी को होने वाली श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की राम भक्तों को बधाई देते है, लेकिन बीजेपी इस प्राण प्रतिष्ठा की आड़ में राजनीति कर रही है. साथ ही राम भक्तों को बांटने का काम भी कर रही है.

कांग्रेस के बड़े नेताओं के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न जाने के सवाल हरीश रावत ने कहा कि जो राम भक्त हैं, वो कार्यक्रम में जरूर जाएंगे, लेकिन कुछ पहले जाएंगे तो कुछ बाद में भी जाएंगे. हरदा ने खुद भी समय आने पर अयोध्या जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस मामले में बीजेपी जो राजनीति कर रही है, उसकी वो निंदा करते हैं.
ये भी पढ़ेंःप्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे हरीश रावत, बोले- 'प्रभु राम सबके, समारोह को बीजेपी ने किया हाईजैक'

वोट और राजनीति के लिए राम भक्तों को बांट रही बीजेपी:पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी की ओर यह करार दिया जा रहा है कि जो अयोध्या नहीं जा रहे हैं, वो राम भक्त नहीं है. बाकी उनकी नजरों में रामभक्त नहीं है. बीजेपी अपने वोट और अपनी राजनीति के लिए राम भक्तों को बांटने का काम कर रही है, वो बिल्कुल ठीक नहीं है.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर क्या बोले हरीश रावत?वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हरीश रावत ने कहा कि आज आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई इन सब मुद्दों को लेकर न्याय यात्रा निकाली जा रही है. क्योंकि, आज जनता महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों से आजिज आ चुकी है. ऐसे में राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं.

Last Updated : Jan 17, 2024, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details