देहरादूनःबागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा है. कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को पार्वती दास ने 2405 वोट से हराया. इस हार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश की प्रतिक्रिया सामने आई है. हरीश रावत का कहना है कि सत्ता बल और धन बल के सामने बसंत कुमार ने कड़ी टक्कर दी है. साथ ही उन पर भरोसा भी जताया है.
दरअसल, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस की हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हरदा ने अपने सोशल मीडिया साइट्स पर लिखा है, 'बागेश्वर के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी का संगठन हारा है, सरकार जीती है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और कांग्रेस उम्मीदवार की व्यक्तिगत छवि ने सत्ता बल और धन बल के सामने अच्छी कांटे की टक्कर दी है.'
ये भी पढ़ेंःबागेश्वर उपचुनाव में मिली जीत पर बोलीं पार्वती दास- जनता की उम्मीदों पर उतरूंगी खरा, करूंगी चहुंमुखी विकास