देहरादून/डोईवाला: कांग्रेस महंगाई के खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने महंगाई का विरोध भी अनोखे अंदाज में किया. उन्होंने गैस सिलेंडर को सिर पर रखकर प्रदर्शन कर केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
रविवार को सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई और पेट्रोल- डीजल के दामों को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज पेट्रोल पहुंच कर बढ़ती महंगाई के खिलाफ धरना दिया. हरीश रावत ने गैस सिलेंडर उठाकर बढ़ती महंगाई का विरोध जताया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दामों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल में जो राहत दी है वह नाकाफी है. इसलिए कांग्रेस पार्टी को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
पढ़ें-कांग्रेस का बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना