उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दायित्वधारियों के मामले पर दो फाड़ कांग्रेस! संगठन ने सरकार को घेरा, हरदा ने की सीएम धामी की तारीफ - दायित्व धारी उत्तराखंड

Harish Rawat on Responsibilities in Uttarakhand पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत एक बार फिर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना करते नजर आए. हरदा ने सीएम धामी की ये सराहना दायित्व धारियों के मानदेय और सुविधाओं के मामले में की है.

Harish Rawat on responsibility
हरीश रावत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2023, 7:43 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 7:51 PM IST

कांग्रेस नेता हरीश रावत का बयान

देहरादून:धामी सरकार में दायित्व धारियों के मानदेय और सुविधाओं को लेकर जारी आदेश के बाद जहां कांग्रेस के नेता सरकार पर हमलावर हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मामले में सीएम धामी की सराहना की है. हरीश रावत का कहना है कि दायित्व धारियों के मसले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ज्यादा संयम से काम ले रहे हैं.

सीएम धामी 21 नेताओं को सौंप चुके दायित्व:गौर हो कि उत्तराखंड में पिछली लोकसभा चुनाव से पहले से ही दायित्व बंटवारे की मांग चली आ रही थी. ऐसे में धामी सरकार ने दायित्वों की पोटली खोली. सबसे पहले सीएम धामी ने 27 सितंबर को 10 नेताओं को दायित्व सौंपे. इसके बाद 14 दिसंबर को 11 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. अब दायित्व धारियों के मानदेय और सुविधाओं को लेकर आदेश जारी किए गए हैं. जिस पर अब सियासत होने लगी है.
ये भी पढ़ेंःधामी सरकार ने फिर खोली दायित्वों की पोटली, 11 नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी, देखिए लिस्ट

हरदा ने की सीएम धामी की सराहना:वहीं, दायित्व धारियों के मामले पर पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि यह प्रत्येक सरकार करती आई है और यह पद इसीलिए बनाए गए हैं. उनके मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कई गुना ज्यादा लोगों को दायित्व सौंपे और दायित्व सृजित भी किए. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ज्यादा संयम से काम ले रहे हैं, लेकिन बीजेपी के उन नेता और कार्यकर्ताओं के लिए तकलीफ है, जिनका हक बनता है. उनको दायित्व दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंःइंतजार खत्म! धामी सरकार का बड़ा फैसला, 10 नेताओं को सौंपे गए दायित्व, देखें लिस्ट

पूर्वी सीएम हरीश रावत ने कहा कि दायित्व दिए जाने के बाद सरकार के काम करने में सहूलियत होती है. दायित्व धारी फैसिलिटेटर का काम करते हैं. हालांकि, सरकार ने अपने मंत्रियों का कोटा पूरा नहीं किया है. ऐसे में चार या छह मंत्रियों के भरोसे राज्य नहीं चल सकता है. इसलिए सरकार को कई सारे वर्किंग हैंड की जरूरत है. इसलिए धामी सरकार की तरफ से बनाए गए दायित्व धारी अच्छे वर्किंग हैंड का काम कर सकते हैं. बशर्ते यह इस बात पर निर्भर करता है कि सरकार उनसे क्या काम ले रही है?

Last Updated : Dec 29, 2023, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details