देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर हरीश रावत ने सतपाल महाराज को पुनः प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई दी. वहीं, दोनों दिग्गजों की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
बता दें कि सतपाल महाराज 2014 में कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद 2017 विधानसभा चुनाव में सतपाल महाराज को चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से टिकट मिला. इसमें उन्होंने जीत हासिल की. जिसके बाद सतपाल महाराज को कैबिनेट मंत्री बनाया गया. वहीं, इस बार भी विधानसभा चुनाव में महाराज ने जीत हासिल की है और धामी सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया है.