देहरादून: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से ठीक एक दिन पहले 18 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बदरी-केदार के दर्शन करने आ रहे हैं. इस बात की पुष्टि होते ही जहां सरकारी अमला तैयारियों में जुट गया है तो वहीं अपने 'शब्दभेदी बाणों' के साथ कांग्रेस भी हमले को तैयार है. शुरुआत की है कांग्रेस महासचिव व उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने. सोशल मीडिया के जरिये जोरदार तंज कसते हुये रावत ने कहा है कि पीएम मोदी प्रायश्चित करने केदारनाथ धाम जा रहे हैं.
ट्वीट करते हुये रावत ने लिखा है कि, नरेंद्र मोदी 18 मई को प्रायश्चित करने भगवान केदारधाम जायेंगे. चुनाव में दिवंगत महापुरुषों व शहीदों को दी गई गालियों, भाषणों से फैलाये गये विद्वेष और असहिष्णुता, जनता जनार्दन से बोले गये झूठ, चुनावों में सत्ता व धन का भयानक दुरुपयोग, किस-किस पाप का प्रायश्चित करने केदारधाम जा रहे हैं नरेंद्र मोदी जी?
पढ़ें- जीत का आशीर्वाद लेने 18 मई को बदरी-केदारनाथ धाम आएंगे PM मोदी