देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीते 18 दिसंबर को हरिद्वार के दौरे पर थे. इस दौरान जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हरिद्वार में विजय संकल्प यात्रा को रवाना किया. वहीं, रैली के दो दिन बाद कांग्रेस नेताओं ने फेसबुक और ट्विटर पोस्ट के जरिए जेपी नड्डा के दौरे पर निशाना साधा है. कांग्रेस के इस पोस्ट पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
पूरे मामले में बीजेपी के प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि जनता को फेस करने की स्थिति नहीं होने की वजह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओछी राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस की इस तरह की राजनीति बता रही है कि प्रदेश में उनकी हार निश्चित है. बौखलाहट में कांग्रेस के नेताओं को इस तरह के कृत्य से बचना चाहिए.
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट करते एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कुछ लोग बीजेपी की टोपी पहने शराब पीते नजर आ रहे हैं. देवेंद्र यादव ने पोस्ट लिखा कि 'हरिद्वार में जेपी नड्डा के कार्यक्रम से पहले बीजेपी खुले आम 'चुनावी रणनीति' बांटती'. वायरल वीडियो के जरिए देवेंद्र यादव दावा कर रहे हैं कि हरिद्वार में बीजेपी की रैली से पहले कथित तौर पर बीजेपी की टोपी पहने लोग जमकर शराब पी रहे हैं.