देहरादूनः यूथ कांग्रेस ने 'यंग इंडिया के बोल' भाषण प्रतियोगिता शुरू की है. इस प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन 29 फरवरी तक चलेगा. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इतनी ही नहीं इस अभियान में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागियों को युवा कांग्रेस राजनीतिक मंच भी प्रदान करेगी. वहीं, कांग्रेस ने बेरोजगारों के लिए नेशनल रजिस्टर फॉर अन एंप्लॉयमेंट (NRU) लाने की बात भी कही.
कांग्रेस भवन स्थित सभागार में यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के उत्तराखंड इंचार्ज सुमित शर्मा ने कहा कि बीते सालों में देश के भीतर बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा रही है. आलम ये है कि आज देश का युवा नौकरी मांग रहा है. इसलिए कांग्रेस केंद्र सरकार से मांग करती है कि देश में नेशनल रजिस्टर फॉर अन एंप्लॉयमेंट (NRU) को लाया जाए. इसके तहत एक ऐसा रजिस्टर तैयार किया जाए, जिसमें बेरोजगारों के बारे में जानकारी हो.