देहरादून: उत्तराखंड के सभी राजनैतिक दल इस समय 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे है. कांग्रेस भी सरकार के घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ने चाहती है. खासकर महंगाई के मुद्दे को लेकर. महंगाई को लेकर कांग्रेस आगामी 14 मार्च को श्रीनगर गढ़वाल के रामलीला मैदान में जन आक्रोश रैली करने जा रही है. जिसके लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां पूरी कर रही है. इस रैली के जरिए कांग्रेस महंगाई पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेगी.
जन आक्रोश रैली को लेकर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि सभी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को बोला गया है कि वे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता को लेकर श्रीनगर पहुंचे. श्रीनगर में 14 मार्च को ऐतिहासिक रैली होगी. इस में रैली प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी शामिल होंगी.
येभी पढ़ें:अपने राजनीतिक गुरु से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, लिया आशीर्वाद