उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा सत्रः कांग्रेस इन मुद्दों के साथ कर रही सरकार को घेरने की कोशिश - Congress issues in Uttarakhand assembly session

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस किन मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान उत्तराखंड में लॉ एंड ऑर्डर मुख्य मुद्दा रहेगा. साथ ही उत्तराखंड में नियुक्तियों में आरक्षण का ध्यान नहीं रखा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 30, 2022, 11:29 AM IST

Updated : Nov 30, 2022, 11:44 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र (uttarakhand assembly session) 29 नवंबर से शुरू हो चुका है. सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा. सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस आक्रामक दिखी. कांग्रेस विधायकों ने कानून व्यवस्था और किसान के उत्पीड़न से लेकर राज्य आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण विधेयक पर चर्चा की मांग की. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि विधानसभा सत्र के दौरान उत्तराखंड में लॉ एंड ऑर्डर मुख्य मुद्दा रहेगा. जिसमें अंकिता मर्डर केस, केदार भंडारी और पिंकी केस, ममता का अभी तक गायब रहना और यूपी पुलिस द्वारा आतंकवादियों का पकड़ा जाना शामिल है. उन्होंने कहा कि जिस तरह अंकिता भंडारी हत्याकांड में सबूत मिटाए गए हैं. इन सभी विषयों पर सदन में सरकार को घेरा जाएगा.

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अभी तक सरकार ने गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया है. ना ही गन्ने की कीमत बढ़ाई है. इसको लेकर किसान आंदोलनरत हैं. करन माहरा का कहना है कि सचिवालय, पुलिस कॉपरेटिव भर्ती घोटाला. हरिद्वार जिला पंचायत भर्ती घोटाला को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा.

कांग्रेस इन मुद्दों के साथ कर रही सरकार को घेरने की कोशिश
ये भी पढ़ेंः विस सत्र का दूसरा दिन: अनुपूरक बजट और महिला आरक्षण बिल पास कराएगी सरकार, सदन पर रखे जाएंगे विधेयक

इसके अलावा विधानसभा में बैक डोर से हुई भर्ती घोटालों जिसमें कई लोगों की नौकरियां गई हैं. इसमें भी कई किस्म के सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि 2016 और 2021 की भर्ती ही क्यों निरस्त की गई. इससे पहले वालों पर क्यों नहीं कार्रवाई की जा रही है. जबकि कोठिया कमेटी की जांच रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. इसको भी विधानसभा के पटल पर रखे जाने की मांग उठाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों में आरक्षण का ध्यान नहीं रखा गया है. इसके साथ ही इन नियुक्तियों में भाई भतीजावाद का बोलबाला रहा और भ्रष्टाचार हुआ. उन्होंने कहा कि इसमें कांग्रेस पार्टी की ओर से विधिक राय ली जा रही है. इस लड़ाई को आम जनता के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी लड़ने जा रही है.

Last Updated : Nov 30, 2022, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details