उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM आवास पहुंचने से पहले पुलिस ने कांग्रेसियों को रोका, PCC चीफ हुए चोटिल

कांग्रेस ने आज सीएम आवास कूच किया. इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन भेज दिया है.

Uttarakhand Congress News
Uttarakhand Congress News

By

Published : Jul 10, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 7:14 PM IST

देहरादून:बढ़ती महंगाई, महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और किसानों की बदहाली जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने आज सीएम आवास कूच किया. इससे पहले कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए. उसके बाद पैदल मार्च निकालते हुए हाथीबड़कला पहुंचे. जहां पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल ने कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.

इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. इससे गुस्साए प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन भेज दिया.

पुलिस हिरासत में कई कांग्रेसी नेता.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का कहना है कि आज पूरे प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ता सीएम आवास घेराव में पहुंचे, जो इस बात का प्रमाण है कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से लोग नाराज हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने बीजेपी को जिताया था कि प्रदेश में महंगाई खत्म होगी और महिला उत्पीड़न बंद होगा, बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त होगा. लेकिन बीजेपी ने सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है.

देहरादून में कांग्रेस का प्रदर्शन.

उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर करप्शन के चार्ज लगे, तो दूसरे मुख्यमंत्री के कार्यकाल में कुंभ के दौरान कोविड टेस्ट घोटाला हुआ. जबकि तीसरे मुख्यमंत्री को लोगों के बीच होना चाहिए थे लेकिन तीसरे मुख्यमंत्री दिल्ली में बैठकर अपनी हाजिरी लगा रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने प्रदेश को प्रयोगशाला बना डाला है. प्रदेश की जनता 2022 का इंतजार कर रही है और भाजपा को सबक सिखाने की तैयारी कर रही है.

पढ़ें- फ्री बिजली के मुद्दे पर AAP का प्रदर्शन, अजय कोठियाल समेत कई नेता गिरफ्तार

इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा था कि बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त हैं लेकिन केंद्र सरकार महंगाई रोकने में असफल साबित हुई है. आज बेरोजगार युवा सड़कों पर रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है, लेकिन बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. वही हालत किसानों की है. भाजपा शासनकाल में किसानों की स्थिति बदहाल हो गई है.

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों के कर्ज माफ नहीं कर पाई है. महिला सुरक्षा को लेकर भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह असफल साबित हुई है.

देहरादून में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चोटिल हो गए हैं. सीएम आवास कूच कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ता जब न्यू कैंट रोड स्थित हाथीबड़कला पहुंचे तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग कर रोक दिया. इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

बैरिकेडिंग से उतरते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चोटिल हो गए. जिसके बाद कांग्रेसी नेता प्रीतम सिंह को लेकर हरिद्वार रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने एक्स-रे और अन्य जांचें करवाई. अस्पताल में मौजूद अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ हरीश कोहली ने उनके दाहिने हाथ का उपचार करते हुए उन्हें 3 दिन आराम करने की सलाह दी है.

Last Updated : Jul 10, 2021, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details