देहरादून:उत्तराखंड में सरकार का आखरी विधानसभा सत्र कहां होगा यह बात लंबी जद्दोजहद के बाद भी तय नहीं हो पा रही है. यूं तो सरकार चुनाव से पहले सत्र को गैरसैंण में करवाकर इसका एडवांटेज लेने के मूड में थी, लेकिन पहाड़ पर ठंड के डर ने सरकार को इस कदम पर पीछे ला खड़ा किया है. वैसे ताजा खबर यह है कि सरकार ही नहीं विपक्ष भी सत्र को गैरसैंण में नहीं कराना चाहता है. जाहिर है कि अब प्रदेश में गैरसैंण केवल चुनावी मुद्दा ही रह गया है. विधानसभा के अध्यक्ष के सामने नेता प्रतिपक्ष ने अपनी जो राय रखी है, उसके बाद सरकार भी पशोपेश में है कि आखिरकार विधानसभा का सत्र गैरसैंण में आहुत किया जाए या फिर देहरादून में ही इसका आयोजन करा कर इतिश्री कर दी जाए.
आपको बता दें कि भाजपा की धामी सरकार का यह आखिरी सत्र होगा और इस सत्र को गैंरसैंण में कराकर बीजेपी सरकार राजनीतिक नफा पाने की कोशिश करेगी, लेकिन राज्य कर्मचारियों की चिंता कहें या ठंड का डर कि इस सत्र के स्थान को लेकर फिलहाल कुछ भी तय नहीं किया जा सका है. नेता प्रतिपक्ष पीतम सिंह कहते हैं कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को साफ कर दिया है कि पुलिसकर्मियों और बाकी कर्मचारियों के लिए गैरसैंण में ठंड को लेकर रहने की उचित व्यवस्था नहीं है, लिहाजा देहरादून में ही सत्र को आहुत किए जाने पर विचार किया जाए.
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का यह बयान यह बताने के लिए काफी है कि विपक्ष सरकार पर गैरसैंण में सत्र नहीं कराने का जो आरोप लगा रही है वह एक तरफा नहीं है, बल्कि विपक्ष के नेता भी गैरसैंण में सत्र करवाने से बच रहे हैं और वो देहरादून में ही सत्र करवाना चाहते हैं.
पढ़ें- शीतकालीन सत्र में बदलाव पर बोले हरीश रावत, भराड़ीसैंण में सरकार को लगती है ठंड