उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में कांग्रेस नेताओं की बैठक, सल्ट उपचुनाव पर मंथन - देहरादून कांग्रेस पार्टी

सल्ट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को अपनी संभावनाएं बेहतर दिखाई दे रही हैं. पार्टी ने इस लड़ाई को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. अब प्रदेश उपाध्यक्षों को 17 अप्रैल तक विधानसभा क्षेत्र में तैनात किया जाएगा.

देहरादून
धीरेंद्र प्रताप प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस

By

Published : Apr 11, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 2:42 PM IST

देहरादून: सल्ट विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी जोर-शेर से शुरू कर दी है. साथ ही अपना प्रचार-प्रसार भी तेज कर दिया है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने तमाम प्रदेश उपाध्यक्षों की बैठक ली. इस सभी को रामनगर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी उपाध्यक्षों को सल्ट विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश उपाध्यक्षों को 17 अप्रैल तक विधानसभा क्षेत्र में तैनात किया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा स्वाधीनता सेनानियों के राज्य के तमाम ग्राम पंचायतों में चित्र लगाए जाने के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही कहा कि यह कोरी घोषणा नहीं होनी चाहिए.

कांग्रेस प्रभारी रामनगर में लेंगे उपाध्यक्षों की बैठक

पढ़ें:टोल प्लाजा पर मामूली कहासुनी में जमकर चले लात-घूंसे, VIDEO वायरल

धीरेंद्र प्रताप ने मांग करते हुए कहा कि स्वाधीनता सेनानियों के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में हुए शहीदों और जेल जाने वाले आंदोलनकारियों की तस्वीरें तमाम पंचायतों में लगाई जानी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते 4 साल में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की कोई सुध नहीं ली. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पिछली सरकार की गलतियों से सबक लेंगे और राज्य के तमाम पंचायत घरों में स्वाधीनता सेनानियों के साथ-साथ राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों और जेल जाने वाले आंदोलनकारियों की तस्वीरें लगाकर पंचायतों को सुशोभित करेंगे.

Last Updated : Apr 17, 2021, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details