उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सादगी से मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन, मसूरी में आंगनबाड़ी वर्कर हुई सम्मानित, कालाढूंगी में जरुरतमंदों को बांटा राशन - पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेसियों ने मसूरी और कालाढूंगी में कार्यक्रम आयोजित किए. मसूरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. जबकि कालाढूंगी में कांग्रेसियों ने जरुरतमंदों के राशन वितरित किया.

mussoorie
जरुरतमंद को राशन किट बांटे

By

Published : Jun 19, 2020, 10:26 PM IST

मसूरी/कालाढूंगी: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेसियों ने मसूरी और कालाढूंगी में कार्यक्रम आयोजित किए. मसूरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया और सरकार से आंगनबाड़ी वर्करों का मानदेय बढ़ाने की मांग की गई. जबकि, कालाढूंगी में कांग्रेसी नेताओं ने जरुरमंदों को राशन वितरित किया.

मसूरी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभा को संबोधित किया.

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, सफाई कर्मचारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी फ्रंट लाइन में काम कर रहें हैं. लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्करों का मानदेय बहुत ही कम है. इसे लेकर वे सरकार से बात करेंगे.

इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल और पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर अपने परिवार की परवाह न करके देश की सेवा में लगी हुई है. कोरोना 'योद्धा' के तौर पर वे जमीन पर काम कर रही हैं और लोगों की जान बचाने के लिए सरकारी काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.

पढ़ें:भाजयुमो ने की चीन के सामान के बहिष्कार की अपील

कालाढूंगी

कालाढूंगी में कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन सादगी से मनाया. कांग्रेसियों ने गरीबों को राशन किट बांटा. इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरीश मेहरा और पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष संजय बिष्ट ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता हर जरूरतमंद तक राशन और सुरक्षा किट पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान नगर में 50 सुरक्षा किट बांटे जा चुके हैं, जिसमें मास्क,राशन और सैनिटाइजर शामिल है.

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट का सामना कर रहे लोगों तक कांग्रेस पार्टी हर संभव मदद पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का जन्मदिन हमारे लिए एक विशेष अवसर है. इस मौके पर हम गरीबों तक मदद पहुंचा रहे हैं, जिसे 'कोरोना न्याय किट’ नाम दिया गया है.

हरीश मेहरा ने कहा कि हम सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग करेंगे कि गरीब परिवारों के खातों में अगले छह महीने तक 7500 रुपये मासिक भेजे जाएं. मनरेगा के तहत कार्य दिवस को 100 से बढ़ाकर 200 दिन किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details