मसूरी/कालाढूंगी: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेसियों ने मसूरी और कालाढूंगी में कार्यक्रम आयोजित किए. मसूरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया और सरकार से आंगनबाड़ी वर्करों का मानदेय बढ़ाने की मांग की गई. जबकि, कालाढूंगी में कांग्रेसी नेताओं ने जरुरमंदों को राशन वितरित किया.
मसूरी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभा को संबोधित किया.
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, सफाई कर्मचारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी फ्रंट लाइन में काम कर रहें हैं. लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्करों का मानदेय बहुत ही कम है. इसे लेकर वे सरकार से बात करेंगे.
इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल और पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर अपने परिवार की परवाह न करके देश की सेवा में लगी हुई है. कोरोना 'योद्धा' के तौर पर वे जमीन पर काम कर रही हैं और लोगों की जान बचाने के लिए सरकारी काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.