देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धार्मिक सद्भाव और सौहार्द हेतु सर्वधर्म समभाव प्रार्थना सभा का आयोजन किया. इस दौरान सभी कांग्रेसियों ने 20 मिनट का मौन धारण किया और गांधीजी को याद करते हुए रघुपति राघव राजा राम जैसे भजन गाकर सांप्रदायिक सौहार्द की प्रार्थना की. प्रार्थना सभा में सभी धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे.
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में वोटों का ध्रुवीकरण (polarization of votes) किया जा रहा है और यह बात हर पढ़ा लिखा व्यक्ति जानता है. वोटों के एकीकरण के लिए दंगे कराए जा रहे हैं. केंद्र सरकार इसे प्रोत्साहित कर रही है. करण माहरा ने कहा कि दिल्ली में जिन्होंने केजरीवाल पर आक्रमण किया उन्हें जेल हुई और जब वह जेल से छूट कर आते हैं, तो पार्टी विशेष के दफ्तर में उनका स्वागत किया जाता है. अगर हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई आपस में लड़ेंगे तो क्या देश सुरक्षित रह पाएगा.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने लोगों से भाईचारे की भावना से रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम सबको सभी बातों को भूल कर अपने पुराने सद्भाव को कायम रखना है. सांप्रदायिक व्यवस्था बनाए रखनी है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि सरकार आगे बढ़कर इस में सहयोग करे. कांग्रेस जनों ने इसी मुद्दे को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा कि राज्य में शांति बनी रहे और उसके लिए प्रशासन निष्पक्ष भाव से काम करें. आज जनता जनार्दन की भावनाओं के अनुरूप सद्भाव बना रहे, इसके लिए गांधी जी की प्रतिमा के सामने भजन कीर्तन किए गए और सर्व धर्म सद्भाव प्रार्थना आयोजित की गई.