उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धार्मिक सद्भाव के लिए कांग्रेस ने की प्रार्थना सभा, कहा- वोटों के एकीकरण के लिए कराए जा रहे दंगे - Congress holds Sarva Dharma Sabha for religious harmony

देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस ने धार्मिक सद्भाव और सौहार्द हेतु सर्वधर्म समभाव प्रार्थना सभा का आयोजन किया. प्रार्थना सभा में पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत सभी धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे.

congress convened prayer meeting
कांग्रेस की प्रार्थना सभा

By

Published : Apr 19, 2022, 12:49 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 2:32 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धार्मिक सद्भाव और सौहार्द हेतु सर्वधर्म समभाव प्रार्थना सभा का आयोजन किया. इस दौरान सभी कांग्रेसियों ने 20 मिनट का मौन धारण किया और गांधीजी को याद करते हुए रघुपति राघव राजा राम जैसे भजन गाकर सांप्रदायिक सौहार्द की प्रार्थना की. प्रार्थना सभा में सभी धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे.

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में वोटों का ध्रुवीकरण (polarization of votes) किया जा रहा है और यह बात हर पढ़ा लिखा व्यक्ति जानता है. वोटों के एकीकरण के लिए दंगे कराए जा रहे हैं. केंद्र सरकार इसे प्रोत्साहित कर रही है. करण माहरा ने कहा कि दिल्ली में जिन्होंने केजरीवाल पर आक्रमण किया उन्हें जेल हुई और जब वह जेल से छूट कर आते हैं, तो पार्टी विशेष के दफ्तर में उनका स्वागत किया जाता है. अगर हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई आपस में लड़ेंगे तो क्या देश सुरक्षित रह पाएगा.

वोटों के एकीकरण के लिए कराए जा रहे दंगे- कांग्रेस

पूर्व सीएम हरीश रावत ने लोगों से भाईचारे की भावना से रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम सबको सभी बातों को भूल कर अपने पुराने सद्भाव को कायम रखना है. सांप्रदायिक व्यवस्था बनाए रखनी है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि सरकार आगे बढ़कर इस में सहयोग करे. कांग्रेस जनों ने इसी मुद्दे को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा कि राज्य में शांति बनी रहे और उसके लिए प्रशासन निष्पक्ष भाव से काम करें. आज जनता जनार्दन की भावनाओं के अनुरूप सद्भाव बना रहे, इसके लिए गांधी जी की प्रतिमा के सामने भजन कीर्तन किए गए और सर्व धर्म सद्भाव प्रार्थना आयोजित की गई.

पढ़ें- हरीश रावत अब मार्गदर्शन करें, सक्रिय राजनीति छोड़ें- मदन कौशिक

इस प्रार्थना सभा में नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mehra), पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat), नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह समेत अन्य कांग्रेसी भी शामिल हुए.

Last Updated : Apr 19, 2022, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details