देहरादून:कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की तरफ से उनकी समस्याओं के निदान के लिए कोविड-19 कंट्रोल रूप की स्थापना की गई है. आज कोविड कंट्रोल रूम को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में राज्य और जिला स्तर की वर्चुअल बैठक हुई. वर्चुअल बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के अलावा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी शामिल हुईं. बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कंट्रोल रूम द्वारा किए जा रहे सहायता कार्यों की समीक्षा की और आगे की रणनीति तैयार की.
कोविड कंट्रोल रूम से कोरोना पेशेंट को मिलेगी हर संभव मदद- प्रीतम सिंह
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीते साल भी कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ताओं ने राज्य भर के जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता की थी. इस बार भी प्रदेश मुख्यालय से और हर जनपद में कोविड कंट्रोल रूम के माध्यम से बीमार लोगों की सहायता की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं द्वारा लगातार सरकार पर बेड, ऑक्सीजन और आईसीयू की उपलब्धता का दबाव बनाया जा रहा है.
पढ़ें- ये मामूली लक्षण हो सकते हैं कोरोना की निशानी, डॉक्टर से मिले और बरतें सावधानियां