देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी के बयान की तीखी निंदा की है. उन्होंने कहा भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाकर उन्होंने देश का अपमान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी ने विदेश की धरती पर अपने ही देश को बदनाम करने का काम किया है. भारत का लोहा जो समूचा विश्व मानता है उन्होंने विदेश में जाकर अपने ही देश को बदनाम किया है. मुख्यमंत्री धामी के राहुल गांधी पर दिये बयान के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उन भाजपा नेताओं की जमात के साथ खड़े हो गए हैं जो राहुल गांधी की देशभक्ति पर सवाल खड़े कर रहे हैं. भाजपा नेताओं को राहुल गांधी पर उंगली उठाने से पहले देख लेना चाहिए कि तीन उंगलियां उनकी ओर भी इशारा कर रही हैं.
पढे़ं-रुड़की में क्रेडिड कार्ड अपेडट में नाम 2.50 लाख का चूना लगाया, हरिद्वार में फौजी बन 2.60 लाख ठगे
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा भाजपा वही पार्टी है, जिन्होंने अंग्रेजों के लिए मुखबिरी की थी. अंग्रेजों के लिए देशभक्तों की जासूसी की. उन्होंने कहा भाजपा का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है. उसके बावजूद आज भाजपा राष्ट्रभक्ति की बात कर रही है. उन्होंने कहा भाजपा के नेता जिस राहुल गांधी पर उंगली उठा रहे हैं, उनकी दादी और पिता ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावर किया, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए.