देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे कल घोषित होने वाले हैं. ऐसे में मतगणना से पहले कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को लेकर प्लान तैयार किया है, पार्टी कुछ खास रणनीति के तहत इस बार अपने प्रत्याशियों पर नजर बनाए हुए है. कांग्रेस की यह रणनीति भाजपा के तोड़फोड़ अभियान को फेल करने के मकसद बनाई गए है. हालांकि, कांग्रेस और बीजेपी दोनों की इस चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने जहां सभी 13 जिलों में पर्यवेक्षक भेजे हैं. वहीं, प्रत्याशी के साथ एक सह पर्यवेक्षक की भी तैनाती की जा रही है. कांग्रेस का कहना है कि प्रत्याशियों को मतगणना के दौरान आने वाली दिक्कतों को दूर करने को लेकर यह प्लान बनाया गया है.
वहीं, हकीकत यह है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दलबदल को लेकर जिस तरह से बयान सामने आए हैं, उसके बाद कांग्रेस के नेता खासे चिंतित हैं. स्थिति यह है कि पार्टी हाईकमान ने प्रदेश के सभी 70 प्रत्याशियों को निगरानी में रखा है और मतगणना के दौरान उनके साथ अपना एक पर्यवेक्षक रखने का भी फैसला किया है. इतना ही नहीं जीत हासिल करने के बाद यह सभी प्रत्याशी पर्यवेक्षक के साथ देहरादून पहुंचेंगे. जिसके बाद इन्हें एक साथ किसी गोपनीय स्थान के लिए भेजा जाएगा.