उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस के सभी विधायक दिल्ली तलब, बड़े आंदोलन की तैयारी को लेकर होगी चर्चा - उत्तराखंड कांग्रेस के सभी विधायक दिल्ली तलब

उत्तराखंड की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश के सभी विधायकों को दिल्ली तलब करते हुए उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम और राहुल गांधी से हो रही ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस जो बड़ा प्रदर्शन करने की योजना बना रही है, उसमें शामिल होने के लिए उत्तराखंड के सभी नेताओं को बुलाया गया है.

Uttarakhand Congress
उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज

By

Published : Jun 21, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 8:16 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने प्रदेश के सभी विधायकों को दिल्ली तलब करते करते हुए उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं. इस बीच खबर आ रही है कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य दिल्ली पहुंच भी गए हैं. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. पार्टी के बाकी सभी विधायक देर रात तक दिल्ली पहुंच जाएंगे.

माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम और राहुल गांधी से हो रही ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस जो बड़ा प्रदर्शन करने की योजना बना रही है, उसमें शामिल होने के लिए उत्तराखंड के सभी नेताओं को बुलाया गया है. चूंकि उत्तराखंड में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था. इसलिए कांग्रेस के तमाम विधायक अब तक दिल्ली नहीं जा सके थे, लेकिन सत्र के पहले ही दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिल्ली जरूर पहुंचे थे और उन्होंने वहां विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था.

पढ़ें: अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, करण माहरा समेत तमाम बड़े नेता मौजूद

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि देश में जिस तरह से संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है, उसको देखते हुए प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि 4 बार केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी राहुल गांधी को चार बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है. उसके बावजूद ईडी के हाथ कुछ नहीं लग पाया.

लेकिन उसके बाद अब हमारी नेता सोनिया गांधी को परेशान किया जा रहा है. गरिमा दसौनी का कहना है कि एक तरफ अग्निपथ योजना के विरोध में देश का युवा सड़कों पर उतरा हुआ है. इस योजना को लेकर युवाओं के अंदर आक्रोश देखने को मिल रहा है। इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए अग्रिम रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से सभी प्रदेशों के शीर्ष नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है.

कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल से भी इस दौरान उनकी मुलाकात संभव है. इस मुलाकात में संगठन के विस्तार की रणनीति के साथ ही चंपावत उपचुनाव में मिली करारी हार के कारणों और जिम्मेदारियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इस चुनाव से पहले और इसके नतीजों के बाद कांग्रेस के भीतर कलह होने के आरोप और बातें सामने आई थीं.

Last Updated : Jun 21, 2022, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details