उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजपा को घेरने के लिए तैयार कांग्रेस, निकालेगी 'भारत बचाओ-संविधान बचाओ' यात्रा - कांग्रेस पार्टी

28 दिंसबर को होने वाली 'भारत बचाओ-संविधान बचाओ' यात्रा के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बैठक की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा को घेरने की राणनीति तैयार की.

congress held meeting in dehradun
कांग्रेस पार्टी ने 28 दिसंबर को होने जा रही यात्रा को लेकर की बैठक

By

Published : Dec 21, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 9:09 AM IST

देहरादून: शहर में 28 दिसंबर को होने वाली 'भारत बचाओ-संविधान बचाओ' यात्रा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस मुख्यालय में बैठक ली. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने यात्रा की रणनीति के साथ केंद्र और राज्य की सरकार को घेरने की रणनीति भी तैयार की.

28 दिसंबर को होगा संविधान बचाओ यात्रा का आयोजन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि 28 दिसंबर को देहरादून में 'भारत बचाओ-संविधान बचाओ' यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है.

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. और वहीं देश की अर्थव्यवस्था चौपट है. साथ ही नौजवान रोजगार की मांग कर रहे हैं. ऐसे में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगामी 28 तारीख को राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ यात्रा निकाली जाएगी.

पढ़ें: पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में सड़क पर उतरे कर्मचारी, 29 नवंबर को करेंगे जनक्रांति सम्मेलन

प्रीतम सिंह ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर प्रदेश में बैठक बुलाई. जिसमें भारत बचाओ-संविधान बचाओ के तहत आगामी 28 दिसंबर को होने जा रही यात्रा को लेकर रणनीति तैयार की गई.

Last Updated : Dec 22, 2019, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details