डोईवालाः देहरादून की डोईवाला विधानसभा सीट पर लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने युवा और स्थानीय नेता मोहित उनियाल को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. मोहित उनियाल राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक के अलावा राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस, भारतीय युवा कांग्रेस के गुजरात के प्रभारी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
वहीं, कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद मोहित उनियाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने इन 5 सालों में जनता को छलने का काम किया है. पिछले 5 साल से डोईवाला में समस्याओं का अंबार लगा है. डोईवाला की जनता खुद को ठगा महसूस करती है. इस बार जनता कांग्रेस पार्टी के स्थानीय प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी.