उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोदी सरकार 2.0: एक साल के कार्यकाल को कांग्रेस ने बताया निराशाजनक - कांग्रेस के सूर्यकांत धस्माना

उत्तराखंड कांग्रेस ने मोदी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल को बेहद निराशाजनक बताया है.

first year of Modi government 2.0 disappointing
मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल को कांग्रेस ने बताया निराशाजनक.

By

Published : May 30, 2020, 5:19 PM IST

Updated : May 30, 2020, 6:25 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक साल 31 मई को पूरा हो जाएगा. मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को चिट्ठी लिखी और एक साल में सरकार की उपलब्धियों और चुनौतियों का जिक्र किया है.

उत्तराखंड कांग्रेस ने मोदी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल को बेहद निराशाजनक बताया है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा इसे जश्न के रूप में डिजिटल रैलियां निकालकर मनाने जा रही है, जिसकी हम निंदा करते हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पूरा देश कोरोना का दंश झेल रहा है.

बड़ी संख्या में श्रमिक मोदी सरकार की नीतियों की वजह से पैदल और भूखे पेट ही अपने घरों को जाने के लिए मजबूर हैं. बड़ी संख्या में लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जा रहे हैं, तो कहीं रेल से कटकर उनकी मौत हो रही है. इसके साथ ही राहत के नाम पर केंद्र सरकार ने पैकेज की घोषणा कर लोगों को धोखा दिया है. पूरे देश में महंगाई अपने चरम पर है और जीडीपी घटती जा रही है.

मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल को कांग्रेस ने बताया निराशाजनक.

ये भी पढ़ें:कब खुलेगा होटलों का 'लॉक', दो महीने बाद भी व्यवसायियों को नहीं मिली 'राहत'

सूर्यकांत धस्माना ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कच्चे तेल की कीमतें दुनिया में कम हो रही हैं, लेकिन भारत में कीमतें बढ़ती जा रही हैं. बेरोजगारी ने पिछले 50 सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

कश्मीर में धारा 370 हटाकर मोदी सरकार इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बता रही है. जबकि वास्तविकता यह है कि कश्मीर में आज भी आंतकवादी घटनाओं में हमारे बहादुर सैनिक शहीद हो रहे हैं. मोदी सरकार 2.0 अपने एक साल के कार्यकाल में पूरी तरह से विफल रही है.

Last Updated : May 30, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details