देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक साल 31 मई को पूरा हो जाएगा. मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को चिट्ठी लिखी और एक साल में सरकार की उपलब्धियों और चुनौतियों का जिक्र किया है.
उत्तराखंड कांग्रेस ने मोदी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल को बेहद निराशाजनक बताया है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा इसे जश्न के रूप में डिजिटल रैलियां निकालकर मनाने जा रही है, जिसकी हम निंदा करते हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पूरा देश कोरोना का दंश झेल रहा है.
बड़ी संख्या में श्रमिक मोदी सरकार की नीतियों की वजह से पैदल और भूखे पेट ही अपने घरों को जाने के लिए मजबूर हैं. बड़ी संख्या में लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जा रहे हैं, तो कहीं रेल से कटकर उनकी मौत हो रही है. इसके साथ ही राहत के नाम पर केंद्र सरकार ने पैकेज की घोषणा कर लोगों को धोखा दिया है. पूरे देश में महंगाई अपने चरम पर है और जीडीपी घटती जा रही है.