उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार, टिहरी से धन सिंह नेगी को दिया टिकट

कांग्रेस ने टिहरी से धन सिंह नेगी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. जिससे टिहरी विधानसभा सीट पर अब मुकाबला काफी रोचक होने जा रहा है. क्यों कि कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थाम लिया है और टिहरी से किशोर उपाध्याय का टिकट भी फाइनल माना जा रहा है.

Congress Dhan Singh Negi
कांग्रेस ने धन सिंह नेगी पर खेला दांव.

By

Published : Jan 27, 2022, 8:58 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अदला-बदली का खेल तेज हो गया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बीजेपी शामिल करने के कुछ ही देर बाद बीजेपी के विधायक धन सिंह नेगी ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली. वहीं, धन सिंह नेगी के कांग्रेस ज्वॉइन करते हुए पार्टी ने उन्हें टिहरी से प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

कांग्रेस में शामिल होते ही धन सिंह नेगी ने बीजेपी पर आरोप की झड़ी लगा दी है. इसी का इनाम कांग्रेस ने उन्हें टिहरी से प्रत्याशी बनाकर दिया है. धन सिंह नेगी ने बीजेपी को टिकट बेचने वाली पार्टी करार दिया है. इतना ही नहीं उनका कहना है कि टिहरी विधानसभा का टिकट बीजेपी ने 10 करोड़ में बेचा है. धन सिंह नेगी ने कहा कि उन्हें खबर मिली है कि पार्टी से करोड़ों रुपए में टिकट लिया जा रहा है. वह अब ऐसी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे.

पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: लालकुआं बनी वीआईपी सीट, हरीश रावत-मोहन बिष्ट के बीच होगा जोरदार मुकाबला

वहीं आज ही कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थाम लिया है और उनका टिकट फाइनल माना जा रहा है. किशोर उपाध्याय को जमीनी स्तर का नेता माना जाता है. ऐसे में टिहरी से बीजेपी किशोर उपाध्याय को मैदान में उतारती है तो मुकाबला रोचक होगा.

धन सिंह नेगी का राजनीतिक सफर: डॉ धन सिंह नेगी ने 2017 का विधानसभा चुनाव टिहरी विधानसभा सीट के लिए सबसे बड़े अंतर से जीता. इससे पहले वह 2009-2012 के बीच टिहरी गढ़वाल में आंचल मिल्क कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष रह चुके हैं.

14 फरवरी को होगी वोटिंग: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस समय उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटें जीती थीं और 47 प्रतिशत वोट पाए थे. जबकि कांग्रेस ने 11 सीटें जीती और 33.8 प्रतिशत वोट पाए थे. निर्दलीय 2 विधायक बने थे और इन्हें 10 प्रतिशत वोट मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details