देहरादून: कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हरिद्वार महाकुंभ 2021 के लिए कांवड़ पटरी मार्ग निर्माण में घपलेबाजी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कांवड़ पटरी मार्ग के 15 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों की निविदाएं नियम विरुद्ध आवंटित की गई है. इसको लेकर सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है, साथ ही मामले में सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है.
इस मौके पर धस्माना ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से कहा कि उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता शरद श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता पुरषोत्तम कुमार, अधिशासी अभियंता और अधिशासी अभियंता अत्तर सिंह बिष्ट ने नहर कांवड़ पटरी के चौड़ीकरण के कार्य जो कि लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत के हैं. उनको नियम विरुद्ध उन लोगों को आवंटित कर दिया जो तकनीकी बिड में न तो क्वालिफाइड थे और न ही मानकों में उनकी टर्नओवर टेंडर की शर्तों के अनुरूप थी.